चीन और भारत के विकास के बिना एशियाई सदी नहीं आ सकतीः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-08-19 20:17:46

चीन-भारत संबंधों पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की हालिया बयान के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अगस्त को हुई प्रेस वार्ता में आशा व्यक्त की कि भारत चीन के साथ आगे बढ़कर द्विपक्षीय संबंधों को यथाशीघ्र ही स्थिर व स्वस्थ विकास के रास्ते पर लौटाएगा।

वांग वनपिन ने कहा कि चीनी नेता ने कहा था कि चीन और भारत दोनों के विकास के बिना एशियाई सदी नहीं आ सकती। सच्चे माइने में एशिया व प्रशांत शताब्दी या एशियाई शताब्दी तब आएगी ,जब चीन ,भारत और अन्य कुछ पड़ोसी देशों का विकास होगा ।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन और भारत के समान हित मतभेदों से काफी ज्यादा हैं ।दोनों पक्षों में एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने के बजाय एक-दूसरे की सफलता के लिए पारस्परिक समर्थन करने की बुद्धिमता और क्षमता है ।आशा है कि भारत चीन के साथ दोनों देशों की अहम समानताओं पर अमल कर जल्द ही चीन भारत संबंधों को स्थिर व स्वस्थ विकास की पटरी पर लौटाएगा और दोनों देशों तथा व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की सुरक्षा करेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम