तथाकथित चीन के कर्ज जाल वाला बयान बिलकुल झूठा

2022-08-18 17:35:47

हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अफ्रीका की यात्रा के दौरान फिर एक बार चीन के कर्ज जाल वाला बयान दिया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 18 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तथाकथित चीना कर्ज जाल वाला बयान अमेरिका द्वारा बनाया गया झूठ है। इसका उद्देश्य अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोपना है। तथ्य इसकी पुष्टि कर सकते हैं।

वांग वनपिन ने कहा कि वाणिज्यिक और बहुपक्षीय लेनदार विकासशील देशों का मुख्य लेनदार है। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 के अंत तक 82 निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों की सार्वजनिक विदेशी ऋण संरचना में वाणिज्यिक और बहुपक्षीय लेनदारी का अनुपात क्रमशः 40 और 34 प्रतिशत रहा, वहीं द्विपक्षीय आधिकारिक लेनदारी का अनुपात सिर्फ 26 प्रतिशत है। इसमें चीन का अनुपात 10 फीसदी से भी कम है।

वांग वनपिन ने कहा कि विकासशील देशों का मध्यम व लंबी अवधि वाला ऋण मुख्य रूप से पश्चिमी वाणिज्यिक और बहुपक्षीय लेनदारी में गया। विश्व बैंक का अनुमान है कि आने वाले 7 सालों में निम्न और मध्यम आय वाले देशों को पश्चिमी वाणिज्यिक और बहुपक्षीय लेनदारी को क्रमशः 3 खरब 56 अरब 60 करोड़ और 2 खरब 73 अरब डॉलर का ऋण चुकाना पड़ेगा, जो कुल ऋण का 67 प्रतिशत है।

वांग वनपिन ने कहा कि कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञ तथ्यों की अनदेखी कर तथाकथित चीन के कर्ज जाल वाला बयान देते हैं। इसका मूल उद्देश्य चीन और विकासशील देशों के बीच संबंधों और सहयोग को नुकसान पहुंचाना है। व्यापक विकासशील देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इससे धोखा नहीं खाएंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम