आशा है कि अमेरिका एक चीन सिद्धांत को पूरी तरह लागू करेगाःचीनी विदेश मंत्रालय

2022-08-17 17:10:37

17 अगस्त को चीन और अमेरिका द्वारा अगस्त 17 विज्ञप्ति जारी करने की 40वीं वर्षगांठ है ।इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित प्रेस वार्ता में आशा व्यक्त की कि अमेरिका ऐतिहासिक अनुभव और सबक से सीख लेकर एक चीन सिद्धांत को पूरी तरह लागू करेगा औऱ एक चीन सिद्धांत को तोड़ने या उसे खोखला बनाने के गलत रास्ते पर दूर नहीं जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि चालीस साल पहले जारी अगस्त 17 विज्ञप्ति में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से वादा किया था कि वह लंबे समय तक थाईवान को हथियार बेचने की नीति का अनुसरण नहीं करेगा ।अमेरिका धीरे-धीरे थाईवान को हथियारों की बिक्री कम करेगा और फिर बाद में इस सवाल का अंतिम समाधान करेगा ।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच अगस्त 17 विज्ञप्ति ,शांगहाई विज्ञप्ति और राजनयिक संबंध स्थापना विज्ञप्ति तीन संयुक्त विज्ञप्तियां चीन अमेरिका संबंधों का राजनीतिक आधार हैं ,जिनका केंद्रीय विषय एक चीन सिद्धांत है ।

प्रवक्ता ने बताया कि हाल में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने चीन के विरोध के बावजूद थाईवान क्षेत्र की यात्रा की ।इसने खुलेआम अमेरिका के सिर्फ थाईवान के साथ गैर सरकारी संबंध विकसित करने के वादे का उल्लंघन किया है ।

उन्होंने बल दिया कि एक चीन सिद्धांत थाईवान जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता बनाए रखने की जादू की छड़ी है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम