आग लगाने वालों का अच्छा अंत नहीं होगा

2022-08-17 18:52:58

अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के हिंद-प्रशांत मामलों के समन्यवक कर्ट कैंपबेल ने चीन के जवाबी कदम को अत्यधिक प्रतिक्रिया वाला कदम बताया।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी अधिकारी का बयान काले को सफेद बताने और सही व गलत को बिगाड़ने वाला है। इससे अमेरिका का दस्यु तर्क और शक्तिशाली सिद्धांत जाहिर हुआ है।

वांग वनपिन ने कहा कि वर्तमान घटना का रचयिता अमेरिका है। इस मामले का सही और गलत पूरी तरह स्पष्ट है। दुनिया के 170 से अधिक देशों ने एक चीन की नीति पर कायम रहने का रुख जताया। अमेरिका ने थाईवान जलडमरुमध्य की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाया, न कि चीन ने। अमेरिका द्वारा थाईवान के साथ एकतरफा तौर पर कायम संबंध कानून और छह गारंटी चीन-अमेरिका तीनों संयुक्त विज्ञप्तियों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के  बुनियादी मापदंडों का उल्लंघन है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम