चीन-अफ्रीका सहयोग समन्वयकों की बैठक से चीन और अफ्रीका के लोगों को बेहतर लाभ होगा

2022-08-17 18:52:14

17 अगस्त को दोपहर के बाद आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में कुछ संवाददाताओं ने चीन-अफ्रीका सहयोग समन्वयकों की बैठक के बारे में सवाल पूछा।

इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि बैठक की उपलब्धियों से चीनी और अफ्रीकी लोगों को बेहतर लाभ होगा, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सहयोग मजबूत करने के लिए चीन और अफ्रीका का दृढ़ संकल्प प्रदर्शित होगा, संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों की रक्षा होगी, और नए युग में संयुक्त रूप से चीन-अफ्रीका भाग्य समुदाय का निर्माण होगा।

चीन प्रामाणिकता, मैत्री और ईमानदारी के सिद्धांतों व धार्मिकता और हितों की सही अवधारणा को बनाए रखेगा, साथ ही अफ्रीका के साथ मिलकर दोनों पक्षों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास में नई ऊर्जा डालेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम