कृषि और खाद्य उत्पादों के व्यापार से चीनी और अफ्रीकी लोगों को ठोस लाभ मिलेगा

2022-08-16 17:31:46

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार अफ्रीका के साथ कृषि सहयोग पर ध्यान देती है और सक्रियता से अफ्रीका से कृषि उत्पादों का आयात बढ़ाती है। विश्वास है कि दोनों पक्षों के समान प्रयास से चीन और अफ्रीका के बीच कृषि और खाद्य उत्पादों का व्यापार अवश्य ही समृद्ध होगा और नागरिकों को इससे ठोस लाभ मिलेगा।

रिपोर्टों के अनुसार कुछ समय पहले केन्या के ताजा एवोकैडो चीन में निर्यात होने के बाद काफी लोकप्रिय हुए। अफ्रीका और अधिक कृषि उत्पादों के चीनी बाजार में प्रवेश होने की अपेक्षा करता है।

सवालों के जवाब में वांग वनपिन ने कहा कि वर्ष 2018 चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद से केन्या, दक्षिण अफ्रीका, बेनिन और मिस्र आदि 14 अफ्रीकी देशों के 25 कृषि व खाद्य उत्पादों को चीन में निर्यात की अनुमति मिली। चीन अफ्रीकी कृषि उत्पादों क दूसरा बड़ा निर्यात गंतव्य देश बन गया है।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन एसपीएस सहयोग मंच का आयोजन करेगा और अफ्रीका के ज्यादा श्रेष्ठ कृषि व खाद्य उत्पादों के चीन में आने का समर्थन करेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम