चीन की नयी किस्म वाली राजनीतिक पार्टी व्यवस्था ने विश्व राजनीतिक सभ्यता के विकास के लिए चीनी बुद्धिमता प्रदान की

2022-08-16 15:14:26

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग ने 16 अगस्त को चीन के इधर के दस साल श्रृंखलात्मक न्यूज ब्रीफिंग जारी रखी ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा विभाग और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति ने नये युग में सीपीसी के नेतृत्व वाले बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक सलाह मशविरा व्यवस्था के विकास तथा उपलब्धियों का परिचय दिया ।

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा विभाग की उप मंत्री छन शू ने बताया कि इधर के दस सालों में चीन की नयी किस्म वाली राजनीतिक पार्टी व्यवस्था ने नये युग के अनुरूप होकर नयी प्रगति प्राप्त की ,देश की राजनीति और सामाजिक जीवन में विशिष्ट लाभ दर्शाया और विश्व राजनीतिक सभ्यता के विकास के लिए चीनी बुद्धिमत्ता और चीनी योजना प्रदान की है ।

उन्होंने कहा कि नये युग के महान परिवर्तन में सीपीसी मजबूत नेतृत्वकारी भूमिका निभाती रही है और विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियां सीपीसी के साथ खड़ी रहती हैं और कार्य करती हैं ।

जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन समाजवादी सलाह मशविरा लोकतंत्र का अहम माध्यम और विशेष सलाहकार संस्था है ,जो राष्ट्र-शासन व्यवस्था का एक अहम भाग है ।चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति की उप महासचिव त्सो च्यायी ने बताया कि दस सालों में सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति ने 47,000 से अधिक प्रस्ताव रखे और लोकतांत्रिक निगरानी की ।

उन्होंने बताया की सीपीसी प्रस्तुत समग्र प्रक्रिया जन लोकतंत्र ने चुनाव के लोकतंत्र और सलाह मशविरे के लोकतंत्र को जोड़ा है ।ताकि देश के राजनीतिक और सामाजिक जीवन के हर हिस्से में जनता की आवाज सुनायी जाए ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम