चीनी कोरोना टीकों की विदेशी राजदूतों ने प्रशंसा की

2022-08-16 16:23:20

अब तक चीन ने 120 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को 2 अरब 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके दिए, क्रमशः 20 से अधिक देशों को वैक्सीन तकनीक का हस्तांतरण कर टीकों के उत्पादन में सहयोग किया और विदेशों में 1 अरब वैक्सीन की वार्षिक उत्पादन क्षमता स्थापित की है। साइनोफार्म ने 15 अगस्त को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। चीन स्थित कई देशों के राजदूतों ने महामारी के खिलाफ विश्व सहयोग में चीन के प्रयासों की प्रशंसा की।

चीन स्थित अर्जेंटीना के राजदूत सबिनो वाका नरवाजा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अत्यंत दुर्लभ होने की स्थिति में चीन ने अर्जेंटीना को बड़ी मात्रा में टीके दिए। ऐसे में अर्जेंटीना शीघ्र ही और सुरक्षित से महामारी की रोकथाम कर सकता है। इससे दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता दिखाई गई।

चीन स्थित मिस्र के राजदूत मोहम्मद एलबद्रीक ने कहा कि चीन के टीकों ने मिस्र के हजारों लोगों की जान बचाई। 2 जनवरी 2021 को मिस्र ने औपचारिक रूप से चीन के साइनोफार्म द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी। ऐसे में मिस्र सबसे पहले नागरिकों को टीका लगाने वाले अफ्रीकी देशों में से एक बना।

चीन स्थित सर्बिया के राजदूत माजा स्टेफ़ानोविक ने कहा कि सर्बिया साइनोफार्म की वैक्सीन का इस्तेमाल करने वाला पहला यूरोपीय देश है। कठिन समय में चीन ने सर्बिया को महामारी के खिलाफ सामग्री और वैक्सीन प्रदान की। इससे दोनों देशों के बीच मित्रता और आगे बढ़ी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम