चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीनी मीडिया को इन्टरव्यू दिया

2022-08-12 17:48:17

चीनी स्टेट कॉसिलर व विदेश मंत्री वांग यी ने पूर्व एशियाई सहयोग की सिलसिलेवार विदेश मंत्री बैठकों में भाग लिया, और कंबोडिया, बांग्लादेश और मंगोलिया की यात्रा की। साथ ही, उन्होंने पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में चीन की यात्रा पर आए दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन और नेपाली विदेश मंत्री खडगा से मुलाकात की। इसके बाद 11 अगस्त को उन्होंने चीनी मीडिया को एक इन्टरव्यू दिया।

इन्टरव्यू के दौरान वांग यी ने कहा कि महामारी के कुप्रभाव, आर्थिक मंदी के दबाव, शीत युद्ध विचार और शिविर टकराव के पुनरुत्थान जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिये नोम पेन्ह में एकत्र हुए चीन और आसियान देशों के विदेश मंत्रियों ने एक साथ शांति, विकास और स्थिरता की मांग की आवाज उठाई, अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा के लिए अपने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, और इस वर्ष आयोजित पूर्व एशियाई सहयोग के सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों के लिये राजनीतिक तैयारी भी की।

विदेश मंत्रियों ने चीन-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया। इस वर्ष की पहली छमाही में चीन-आसियान व्यापार रकम 4.5 खरब डॉलर से अधिक रही, जिसमें गत वर्ष की समान अवधि से 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन आसियान से 21 अरब डॉलर से अधिक मूल्यों का कृषि उत्पाद आयात करता है। चीन-लाओस रेलवे का विकिरण प्रभाव स्पष्ट है। चीन और आसियान देशों ने वैक्सीन अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन में लगातार प्रगति की है। सभी पक्षों का मानना है कि चीन-आसियान सहयोग एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सहयोग का सबसे सफल और गतिशील उदाहरण है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम