शी चिनफिंग ने अंतर्राष्ट्रीय सिविल समाज में वैश्विक विकास पहल को लागू करने के आदान-प्रदान सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा

2022-08-12 17:50:28

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक समाज में वैश्विक विकास पहल को लागू करने के आदान-प्रदान सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि विकास मानव समाज का सतत मुद्दा है। विभिन्न देशों की जनता विकास के माध्यम से खुशहाल जीवन बिताना चाहती हैं। वर्तमान में वैश्विक आर्थिक विकास कई तत्वों से प्रभावित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम लागू करने की प्रक्रिया में बाधाएं भी मौजूद हैं। मुश्किलों व चुनौतियों के सामने हमें आत्मविश्वास को मजबूत करके सहयोग करने से दृढ़ता से महामारी की रोकथाम करना, मिल-जुल कर विकास को मजबूत करना, वास्तविकता से संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को लागू करना चाहिये, जिससे विभिन्न देशों की जनता अच्छा जीवन बिता सकेंगी, और मानव समाज को उज्ज्वल भविष्य मिल सकेगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लगातार विकास को मजबूत करने की सहमति प्राप्त करनी चाहिये, विकास के अनुकूल अंतर्राष्ट्रीय वातावरण बनाने की कोशिश करनी चाहिये, सक्रिय रूप से वैश्विक विकास की नयी शक्ति पैदा करनी चाहिये, और हाथ में हाथ डालकर वैश्विक विकास साझेदार संबंधों की स्थापना करनी चाहिये। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मानव साझा नियति समुदाय का निर्माण करने और समृद्ध व विकसित नये युग की स्थापना करने में ज्यादा योगदान देना चाहता है।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम