चीन व दक्षिण कोरिया के सामने विकास का महत्वपूर्ण मौका

2022-08-11 17:08:48

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 9 अगस्त को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष चीन व दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के संबंधों के सामने विकास को गहन करने का महत्वपूर्ण मौका आया है। इस बार दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने पहली बार चीन की यात्रा की और यह प्रतिनिधि मंडल भी दक्षिण कोरिया की नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद चीन में आया पहला उच्च स्तरीय मंडल ही है। चीन दक्षिण कोरिया के साथ इस यात्रा से लाभ उठाकर आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करना, और दोनों देशों के संबंधों को स्वस्थ व स्थिर विकास बढ़ाना चाहता है।

थाड मिसाइल-रोधी प्रणाली की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में थाड प्रणाली की तैनाती की, जिसने स्पष्ट रूप से चीन के रणनीतिक सुरक्षा हितों को नुकसान पहुंचाया है। चीन ने कई बार दक्षिण कोरिया के सामने अपनी चिंता व्यक्त की है। दक्षिण कोरियाई सरकार ने आधिकारिक तौर पर संबंधित नीति की घोषणा की। चीन दक्षिण कोरिया सरकार के इस रुख पर ध्यान देता है। इस बार दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में दोनों पक्षों ने थाड के मामले पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और अपने-अपने रुख पर प्रकाश डाला। दोनों के बीच आपसी समझ को मजबूत किया गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम