चीन ने थाईवान से जुड़े ब्रिटेन के कथन का खंडन किया

2022-08-11 17:41:57

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 11 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में थाईवान से जुड़े ब्रिटेन के कथन का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने वास्तविकता की उपेक्षा कर काले को सफेद बोला है, और चीन की न्याय व वैध कार्रवाइयों को बदनाम किया है। चीन ने इसके प्रति असंतोष प्रकट किया, और कड़ा विरोध भी किया। चीन ने ब्रिटेन के सामने इस मामले को गंभीरता से उठाया है।

वांग वनबिन ने कहा कि ब्रिटिश पक्ष ने अमेरिका के उकसावे और उल्लंघन पर आंखें मूंद ली हैं, लेकिन न्याय की रक्षा के लिए चीन के पलटवार की आलोचना की। यह एक विशिष्ट दोहरा मापदंड है, जो पुराने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के पाखंड को पूरी तरह से उजागर करता है।

उधर, लिथुआनिया के उप-परिवहन और संचार मंत्री ने 7 अगस्त को एक प्रतिनिधि मंडल लेकर थाईवान की पांच दिवसीय यात्रा की। इसकी चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि लिथुआनिया की चीन विरोधी ताकतों ने जानबूझकर चीन की प्रभुसत्ता का उल्लंघन किया और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। चीन ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम