रूस ने यूरोपीय संघ के देशों को तेल की डिलीवरी फिर से शुरू की

2022-08-11 17:11:59

यूक्रेन ने इसकी पुष्टि की है कि हंगरी और स्लोवाकिया ने रूसी तेल पाइपलाइन ऑपरेटरों द्वारा यूक्रेनी अधिकारियों को बकाया बिलों का भुगतान कर दिया है। जिसके बाद रूस ने 10 अगस्त को यूक्रेन से हंगरी और स्लोवाकिया तक जाने वाली द्रुज़बा – या ‘मैत्री’ पाइपलाइन की दक्षिणी शाखा के माध्यम से इन दो देशों में तेल की शिपमेंट फिर से शुरू कर दी है। रोसिया सेगोड्न्या समाचार एजेंसी द्वारा 10 अगस्त को जारी की गई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की। 


उधर, हंगेरियन ऑयल एंड गैस कंपनी ने 10 अगस्त की सुबह को भी इसकी पुष्टि की है कि उसने ‘मैत्री’ पाइपलाइन में तेल वितरण फिर से शुरू करने के बारे में यूक्रेन और रूस से संबंधित पक्षों से मोलभाव किया। इसके बाद कंपनी ने यूक्रेन को ट्रांजिट शुल्क का भुगतान कर दिया। फिलहाल ‘मैत्री’ पाइपलाइन की दक्षिणी शाखा के माध्यम से तेल वितरण फिर से शुरू कर दिया गया है।

(रमेश शर्मा)

रेडियो प्रोग्राम