चीन जी20 के बीच सबसे बड़ा ऋण निलंबन वाला देश है

2022-08-11 19:42:16

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 अगस्त को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे विकासशील देशों के लिए चीन के ऋण का अनुपात पश्चिमी देशों के प्रभुत्व वाले अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार और बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों की तुलना में बहुत कम है, और उनमें से अधिकतर कम ब्याज दरों और लंबी अवधि के साथ रियायती ऋण हैं, जो इन देशों के कर्ज बोझ में वृद्धि नहीं, बल्कि उनके बुनियादी ढांचे और लोगों की आजीविका में सुधार करने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

वांग वनपिन ने कहा कि वास्तव में उन्होंने भी ध्यान दिया है कि हाल में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री आदि वरिष्ठ नेताओं ने चीन से कहा कि वे चीन द्वारा बांग्लादेश को दी गयी सहायता और ऋण के प्रति आभार प्रकट करना चाहते हैं। बांग्लादेश अपने देश में चीन की आपसी लाभ वाली सहयोग परियोजनाओं में शामिल होने का स्वागत करता है। साथ ही, चीन विकासशील देशों की ऋण भेद्यता पर भी पूरा ध्यान देता है, और जी20 ऋण निलंबन पहल को पूरी तरह और सक्रिय रूप से लागू करता है। चीन जी20 में सबसे बड़ा ऋण निलंबन राशि वाला देश है।

इसके विपरीत, अमेरिका के नेतृत्व में कुछ पश्चिमी देशों ने उच्च रिटर्न की खोज में विकासशील देशों को उच्च ब्याज दरों के साथ बड़ी संख्या में बांड जारी करने को प्रेरित करने के लिए ढीली वित्तपोषण स्थितियों का उपयोग किया, जिसने इनके कुल ऋण के तेजी से विकास को बढ़ावा दिया, फिर और सख्त मौद्रिक नीतियों और वित्तीय अटकलों का इस्तेमाल किया। साथ ही, एकतरफा प्रतिबंध और टैरिफ बाधाएं लगाई गई हैं, जिसने वैश्विक आपूर्ति और औद्योगिक श्रृंखलाओं की सुरक्षा को प्रभावित किया है, ऊर्जा और भोजन जैसी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को बढ़ा दिया है, और विकासशील देशों की आर्थिक और वित्तीय स्थिति को बदतर बना दिया है।

वांग वनपिन ने कहा कि वे खुद पर चिंतन करने के बजाय, उन्होंने तथाकथित चीन ऋण जाल सिद्धांत को प्रचारित करने और विकासशील देशों के पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को धूमिल करने का अवसर बनाया है। हमारा मानना है कि तथ्यों के सामने बांग्लादेश और श्रीलंका सहित विकासशील देशों का अपना उद्देश्य और निष्पक्ष समझ और निर्णय है।

रेडियो प्रोग्राम