विश्व व्यापारिक सहयोग का अनुचित हस्तक्षेप करता है अमेरिका

2022-08-10 10:39:07

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 9 अगस्त को चिप्स और विज्ञान विधेयक पर हस्ताक्षर किए। इस विधेयक का उद्देश्य चिप्स के क्षेत्र में अमेरिका की श्रेष्ठता मजबूत कर चीन समेत अन्य देशों के साथ अनुचित प्रतिस्पर्धा करना है। इससे सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और विश्व आर्थिक पुनरुत्थान व नवाचार वृद्धि को बाधित किया जाएगा।

चीन के व्यापार संवर्धन संघ और अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य संघ ने कहा कि अमेरिका राष्ट्रीय शक्ति के सहारे सामान्य विश्व व्यापारिक आदान-प्रदान और सहयोग को बाधित करता है और अन्य देशों के साथ भेदभाव के आधार पर अनुचित प्रतिस्पर्धा करता है। चीन इसका विरोध करता है और स्वस्थ, निष्पक्ष और न्यायपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता बढ़ाएगा।

इस विधेयक के कार्यान्वयन से चिप के क्षेत्र में विश्व औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचेगा और सामान्य व्यापारिक सहयोग व निवेश में खलल डाला जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम