पिछली छमाही में चीन की कूटनीति की समीक्षा

2022-08-10 19:08:37

आज की दुनिया में एक सदी में अनदेखे बड़े बदलाव हो रहे हैं। दुनिया उथल-पुथल से भरी हुई है। शांति और विकास की युग थीम गंभीर चुनौती का सामना कर रही है। विगत छह महीनों में चीन चीनी विशेषता वाली कूटनीति अपनाकर आगे बढ़ रहा है। 

4 फरवरी, 2022 को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक समय पर आयोजित हुआ। इस शानदार खेल समारोह में 70 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के करीब 170 सरकारी प्रतिनिधि, 31 राष्ट्राध्यक्ष, सरकारी नेता और अंतर्राष्टीय संगठनों के प्रभारी पेइचिंग पधारे थे। महामारी के विश्व में फैलने की पृष्ठभूमि में इतने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय राजनेताओं और अधिकारियों ने दूर से चीन आकर शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया, जिससे चीन, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और वैश्विक ओलंपिक कार्य के प्रति लोगों का दृढ़ समर्थन देखा गया। 

इस साल चीन तीसरी बार ब्रिक्स देशों का अध्यक्ष देश बना। जून के अंत में ब्रिक्स के लिए ब्रिक्स देशों के उद्योग व वाणिज्य फोरम, ब्रिक्स देशों की 14वीं शिखर भेंटवार्ता, वैश्विक विकास उच्च स्तरीय संवाद ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित हुए। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सभी बैठकों में उपस्थित हुए और उन्होंने वैश्विक विकास और सहयोग पर भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौती और आशा से भरा युग है। हमें विश्व की विकास प्रवृत्ति को स्पष्ट रुप से देखना चाहिए और वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होना चाहिए।

वैश्विक विकास पहल गत सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश की गयी वैश्विक पहल है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सक्रिय प्रतिक्रिया मिली है। करीब 60 देशों ने  संयुक्त राष्ट्र प्लेटफार्म पर चीन द्वारा स्थापित वैश्विक विकास पहल के मित्र ग्रुप में भाग लिया। इस साल वैश्विक विकास उच्च स्तरीय संवाद पर शी चिनफिंग ने वैश्विक विकास और दक्षिण-दक्षिण सहयोग कोष की स्थापना करने का एलान किया। इस पहल को कार्यान्वित करने के लिए चीन ने गरीबी उन्मूलन, अनाज सुरक्षा, महामारी-रोधी और टीके, विकास वित्तपोषण, मौसम परिवर्तन, हरित विकास आदि 8 क्षेत्रों में कदम पेश किये।

सुरक्षा विकास की पूर्व शर्त है। अप्रैल माह में चीन के बोआओ में आयोजित एशिया फोरम के 2022 वार्षिक सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सुरक्षा पहल पेश की, जिसमें जोर दिया गया कि हमें समान, समग्र, सहयोग और सतत सुरक्षा विचारधारा पर कायम रहना चाहिए, विभिन्न देशों की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना चाहिए, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सिद्धांत का पालन करना चाहिए, वार्ता के जरिए देशों के बीच मतभेदों और विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को शून्य-जमा खेल को त्यागकर एक साथ प्रभुत्ववाद और प्रबल राजनीति का विरोध करना चाहिए, आपसी सम्मान, न्यायता, सहयोग और साझी जीत वाले नये ढंग वाले अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की स्थापना करनी चाहिए।

इस साल से आरसीईपी औपचारिक रूप से प्रभावी हो गया। अब आरसीईपी पर हस्ताक्षर करने वाले 15 सदस्य देशों में 13 देशों ने इसे औपचारिक रूप से लागू किया। आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले 7 महीनों में चीन और आसियान के बीच व्यापार का कुल रकम 35.3 खरब चीनी युआन तक जा पहुंचा, जिसकी वृद्धि दर 13.2 प्रतिशत थी। इतना ही नहीं, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड के साथ व्यापार पैमाने में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। 2022 विश्व आर्थिक फोरम में अपने भाषण में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा चीन अपने कर्तव्य निभाकर विभिन्न पक्षों के साथ आर्थिक व व्यापारिक संपर्क को और गहरा करेगा। चीन ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौता (सीपीटीपीपी) और डिजिटल आर्थिक साझेदारी संबंध समझौते की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाएगा और क्षेत्रीय व विश्व अर्थतंत्र में शामिल होने की कोशिश करेगा, ताकि सब लोग आपसी लाभ और साझी जीत पा सकें।

रेडियो प्रोग्राम