थाईवान संबंधी श्वेत पत्र पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के थाईवान कार्य कार्यालय के बयान

2022-08-10 15:26:45

10 अगस्त को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के थाईवान कार्य कार्यालय के प्रवक्ता ने थाईवान सवाल और नये युग में चीन के पुनरेकीकरण कार्य श्वेत पत्र को लेकर एक बयान जारी किया।

बयान में कहा गया कि चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान अपरिहार्य ऐतिहासिक प्रक्रिया में प्रवेश हुआ है। हमें मातृभूमि का पुनरेकीकरण पूरा करने के लिए अधिक शर्तें, विश्वास और क्षमता है। जनता को यथाशीघ्र ही पुनरेकीकरण की तीव्र इच्छा है और देश-विदेश के बंधु और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन के पुनरेकीकरण पर बड़ा ध्यान देते हैं। नयी स्थिति के सामने हमें देश के पुनरेकीकरण पर एक नया श्वेत पत्र जारी करने की जरूरत है, ताकि थाईवान का चीन का एक भाग होने के तथ्य और वर्तमान स्थिति दोहरायी जाए, सीपीसी और चीनी जनता के राष्ट्रीय एकीकरण का  अनुसरण करने वाला सुदृढ़ इच्छा और संकल्प दर्शाया जाए और सीपीसी तथा चीन सरकार के नये युग में राष्ट्रीय पुनरेकीकरण में पक्ष और नीतियों पर प्रकाश डाला जाए।

बयान में कहा गया कि दोनों तटों का शांतिपूर्ण एकीकरण न सिर्फ चीनी राष्ट्र और चीनी जनता के हित में है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विश्व जनता के हित में भी है। आशा है कि व्यापक थाईवानी बंधु इतिहास के सही पक्ष की तरफ कायम रहेंगे। आशा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले सभी देश एक चीन सिद्धांत का पालन कर थाईवान संबंधी सवाल का उचित निपटारा करेंगे और चीनी जनता के तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता का विरोध करने और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण पूरा करने के न्यायोचित कार्य का समर्थन करेंगे ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम