इस जुलाई में चीन का विदेश व्यापार अनुमान से तेज रहा

2022-08-10 10:26:40

चीनी कस्टम द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस जुलाई में चीन का निर्यात पिछली जुलाई से 18 प्रतिशत बढ़कर 3 खरब 32 अरब 96 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो अनुमान से काफी तेज रहा है। इस जुलाई में चीन का व्यापार अधिशेष 1 खरब 1 अरब 26 करोड़ अमेरिकी डॉलर दर्ज हुआ, जो एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है।

 

कुल मिलाकर इस साल पहले सात महीने में चीन का आयात-निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 10.4 प्रतिशत बढ़ा। आसियान, यूरोपीय संघ और अमेरिका मुख्य व्यापारी साथियों के साथ चीन का निर्यात-आयात अलग-अलग तौर पर 13.2 प्रतिशत, 8.9 प्रतिशत और 11.8 प्रतिशत बढ़ा।

 

वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच चीन के विदेश व्यापार का ऐसा प्रदर्शन सचमुच आसान नहीं है। इससे यह फिर साबित हुआ है कि वैश्विक सप्लाई चेन और व्यावसायिक चेन में चीन की महत्वपूर्ण जगह बनी हुई है।

 

चीन के विदेश व्यापार के शानदार प्रदर्शन का श्रेय देश में व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन की तेज बहाली को जाता है। इसके अलावा, वह घरेलू मांग के विस्तार से अलग नहीं हो सकता है।

 

एक अरसे से चीन ठोस कदमों से आर्थिक भूमंडलीकरण को बढ़ा रहा है और सहयोग की समान जीत ढूंढ रहा है। चीन न सिर्फ विश्व को एक संपूर्ण उत्पादन केंद्र और अपार संभावना संपन्न उपभोग बाजार प्रदान करता है, बल्कि खुलेपन के विस्तार से वैश्विक आर्थिक बहाली बढ़ाने का नमूना भी प्रदान कर रहा है।

 

चीन के विदेश व्यापार के आंकड़ों से चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिरता का संकेत भी भेजा गया है। वर्तमान में कई अनिश्चितताएं मौजूद हैं, लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था का लचीलापन मजबूत है और संभावनाएं अपार हैं और दीर्घकाल तक उसकी बुनियाद कभी नहीं बदलेगी।

 

स्थानीय विश्लेषकों के विचार में चीन के उच्चस्तरीय खुलेपन के विस्तार का संकल्प नहीं बदलेगा, क्योंकि चीन के खुलेपन का विस्तार न सिर्फ चीन के हित में है, बल्कि पूरे विश्व को लाभ मिलेगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम