छोटे पैमाने वाली परियोजनाएं बेल्ट एंड रोड की प्राथमिकता बन जाएंगी

2022-08-10 20:01:41

हांगकांग नानहुआ जाओबाओ की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्ट एंड रोड पहल के तहत आज चीन बड़ी बुनियादी संरचनाओं से अपेक्षाकृत छोटे पैमाने और बड़े लाभांश वाली परियोजनाओं के निर्माण में बदलने लगा है। छोटे पैमाने वाली परियोजनाएं भविष्य में बेल्ट एंड रोड की प्राथमिकता बन जाएंगी।

 

चीन के फूतान विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय वित्त कॉलेज के हरित वित्त और विकास केंद्र के वांग खेली ने कहा कि सॉवरेन ऋण समस्याओं और बढ़ते जोखिमों के कारण सड़कों और रेलवे जैसी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को वित्तपोषित करना अधिक कठिन है, इसलिए सूचना प्रौद्योगिकी या नवीकरणीय ऊर्जा जैसी लघु-स्तरीय परियोजनाओं को वित्तपोषित करना आसान होना चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम