चीन के गुशेनशिंग 1-याओ 3 वाहक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

2022-08-09 16:42:48

चीन के गुशेनशिंग 1-याओ 3 वाहक रॉकेट को 9 अगस्त को चीन के जियोछुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। वाहक रॉकेट ने सफलतापूर्वक थाईजिंग 1-01/02 और तोंगहाई 1 सहित तीन उपग्रहों को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेजा, प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। 

गौरतलब है कि थाईजिंग 1-01/02 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से वाणिज्यिक सुदूर संवेदन सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाता है। तोंगहाई 1 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से सूक्ष्म-लघु ध्रुवीकृत प्रकाश कैमरे की मल्टी-मोड रिमोट सेंसिंग डिटेक्शन तकनीक को सत्यापित करने के लिए किया जाता है। 

यह गुशेनशिंग 1 वाहक रॉकेट की तीसरी उड़ान है।

रेडियो प्रोग्राम