चीन और अमेरिका के तीन सैन्य आवाजाही कार्यक्रम रद्द करने पर चीनी रक्षा मंत्रालय का जवाब

2022-08-08 11:10:52

8 अगस्त को चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु छ्येन ने चीन और अमेरिका के तीन सैन्य आवाजाही कार्यक्रम रद्द करने पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया ।

 

उन्होंने कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य का वर्तमान तनाव अमेरिका द्वारा रचा गया है ।अमेरिका को इसकी पूरी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।

 

अमेरिका के उकसावे के प्रति चीन ने 8 जवाबी कार्रवाइयों की घोषणा की ,जिनमें दोनों सेनाओं के कमान स्तरीय नेताओं की बातचीत ,रक्षा मंत्रालयों की कार्य बैठक और समुद्री सैन्य सुरक्षा सलाह मशविरा रद्द करना शामिल है ।चीन के संबंधित कदम राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और सुरक्षा की सुरक्षा हैं ,जो पूरी तरह न्यायोचित और उचित हैं ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि किसी को भी निचली रेखा को तोड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है ।संपर्क के लिए ईमानदारी की जरूरत है ।हम अमेरिका से थाईवान सवाल का इस्तेमाल कर चीन को नियंत्रित करना छोड़ने का अनुरोध करते हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम