थाईवान मुद्दे पर अमेरिका ने तीन गलतियां की -वांग यी

2022-08-08 09:48:38

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 7 अगस्त को बांग्लादेश की यात्रा के दौरान ताज़ा स्थिति और अमेरिका के वाकछल पर कहा कि अमेरिका ने नेन्सी पेलोसी की चीनी थाईवान-यात्रा से तीन गलतियां की हैं।

पहला ,अमेरिका ने उद्दंडतापूर्वक तरीके से चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया ।थाईवान अमेरिका का हिस्सा नहीं है ,बल्कि चीन का एक भाग है ।अमेरिका ने इस बारे में खुला वादा किया है ।

दूसरा ,अमेरिका ने तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता शक्ति का समर्थन किया है ।किसी भी देश को अपनी राष्ट्रीय अखंडता की सुरक्षा करनी होती है ।थाईवान क्षेत्र में सत्तारुढ़ डेमोक्रोटिक प्रोग्रेसिव पार्टी(डीपीपी) इधर के कुछ सालों में चरणबद्ध रूप से तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता बढ़ाने की कोशिश कर रही है ।अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष ने खुलेआम उसका समर्थन किया ।

तीसरा ,अमेरिका ने जानबूझकर थाईवान जलडमरुमध्य की शांति बर्बाद करने की कोशिश की ।अमेरिका नेन्सी पेलोसी की यात्रा से इस क्षेत्र में सैन्य तैनाती का विस्तार कर रहा है ।विभिन्न पक्षों को इस पर सतर्क रहकर इसका विरोध करना चाहिए ।

वांग यी ने बल दिया कि एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने का सिद्धांत देशों के बीच आवाजाही का स्वर्ण नियम है ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम