बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

2022-08-08 09:50:56

7 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात 

वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा बांग्लादेश का विश्वसनीय रणनीतिक साझेदार रहा है ।चीन बेल्ट एंड रोड पहल और बांग्लादेश के 2041 विजन के जुड़ाव को मजबूत कर विकास के अनुभव तथा प्रगतिशील तकनीक साझा करने और बुनियादी संस्थापन ,डिजिटल अर्थव्यवस्था ,हरित विकास और स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को गहराने को तैयार है ।

हसीना ने कहा कि बांग्लादेश दोनों देशों की परंपरागत मित्रता को मूल्यवान समझता है औऱ चीन को शांति व समान विकास की सुरक्षा करने वाला अहम साथी मानता है ।बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग गहराने की प्रतीक्षा में है और एक चीन नीति पर डटकर कायम रहकर कुछ देशों के उकसावे की कार्रवाई का समर्थन नहीं करता ।

यात्रा के दौरान वांग यी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के.अब्दुल मोमेन के साथ भी वार्ता की ।उनकी उपस्थिति में दोनों पक्षों ने बुनियादी संस्थापन ,आपदा की रोकथाम ,संस्कृति ,पर्यटन और समुद्र से जुड़े सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम