चीन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशन ने सफलतापूर्वक स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह डेटा प्राप्त किया

2022-08-06 17:01:03

4 अगस्त को चीनी विज्ञान अकादमी के एयरोस्पेस सूचना नवाचार संस्थान के चीन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशन ने सफलतापूर्वक स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह डेटा प्राप्त किया

  चीन के रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशन के मीयून स्टेशन ने 4 अगस्त को रात 9 बजकर 46 मिनट और 5 अगस्त को सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर टेरेस्ट्रियल इकोसिस्टम कार्बन मॉनिटरिंग सैटेलाइट से डेटा सफलतापूर्वक प्राप्त किया। 5 अगस्त को दोपहर बाद 1 बजकर 58 मिनट पर चीन के रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशन के काशगर स्टेशन ने योजना के अनुसार स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन मॉनिटरिंग सैटेलाइट पेलोड का अवलोकन डेटा सफलतापूर्वक प्राप्त किया। तीन प्राप्त कार्यों की कुल अवधि 25 मिनट है, और डेटा की मात्रा लगभग 306जीबी है। सभी डेटा पहली बार डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम को भेजे जाते हैं, और डेटा प्रोसेसिंग परिणाम सामान्य होते हैं।

   स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह चीन के राष्ट्रीय नागरिक अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे की "13वीं पंचवर्षीय योजना" के उपग्रह मिशनों में से एक है। इसे 4 अगस्त को 11 बजकर 8 मिनट पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम