जापान को थाईवान मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है:चीन

2022-08-05 17:03:22

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 5 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जापानी क्योडो न्यूज एंजेसी के एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा उन्हें उम्मीद है कि क्योडो न्यूज जापानी सरकार को भी याद दिला सकती है कि हाल ही में थाईवान मुद्दे पर आपके नेताओं ने बहुत खराब व्यवहार किया है, जिस पर चीनी लोगों का बहुत असंतोष है।

हुआ छुनयिंग ने कहा कि थाइवान मुद्दे पर जापान ने गंभीर रूप से गलती की है। जापान को थाईवान मुद्दे पर चीन पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। जापान ने अमेरिका द्वारा चीन की संप्रभुता का उल्लंघन करने पर जानबूझकर अपनी आंखों पर पट्टी बाँध ली है, लेकिन वह अधिकार रक्षकों पर आरोप लगाने के लिए सामने आया है और उल्लंघन करने वालों के लिए खड़ा है। थाईवान मुद्दे पर अशांति फैलाने और चीन के विकास में देरी करने और चीन के शांतिपूर्ण एकीकरण और पुनरुत्थान की प्रक्रिया को नुकसान करने का सभी प्रयास करना व्यर्थ है।

(मीनू)

 

रेडियो प्रोग्राम