पेलोसी ने अपने निजी हित के लिये अमेरिका के आर्थिक और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया

2022-08-03 19:28:50

 अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 2 अगस्त को चीन के थाईवान क्षेत्र का दौरा किया, जिसके चलते 2 अगस्त को अमेरिकी शेयर बाज़ार के खुलने के बाद ही गिरावट देखने को मिली। उसी दिन अमेरिकी शेयर बाज़ार के बंद होने के समय सभी तीन प्रमुख स्टॉक इंडेक्स में गिरावट दर्ज होने लगी। पेलोसी की हरकतों से अमेरिका को रसातल में धकेला जा रहा है। साथ ही चीन-अमेरिका के एक साथ विकास करने का मौका को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

थाईवान सवाल चीन-अमेरिका संबंध में सबसे महत्वपूर्ण,मुख्य और संवेदनशील मुद्दा माना जाता है। दरअसल, चीन-अमेरिका संबंध पहले से ही उच्च दबाव के दौर में हैं। ऐसी परिस्थिति में पेलोसी की थाईवान यात्रा निःसंदेह एक गंभीर उकसावा है। इससे पहले अमेरिकी सरकार ने बार-बार आश्वासन दिया है कि एक चीन सिद्धांत पर उसका रुख नहीं बदला है और आने वाले समय में भी नहीं बदलेगा। साथ ही, अमेरिका “थाईवान स्वतंत्रता” कट्टरपंथियों का समर्थन नहीं करता है। लेकिन वास्तव में पेलोसी जैसे अमेरिकी राजनीतिज्ञों द्वारा किए गए राजनीतिक जुए और विपणन से अमेरिका की राष्ट्रीय विश्वासनीयता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। साथ ही, चीन-अमेरिका के बीच राजनीतिक नींव को भी गंभीर क्षति पहुंची है। इसके अलावा चीन-अमेरिका संबंधों के सभी पहलूओं को संपार्श्विक क्षति पहुंचेगी।

चीन-अमेरिका व्यापार संबंध दोनों देशों के संबंध में एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। बेशक, चीन अभी भी अमेरिका के लिए आयात का सबसे बड़ा स्रोत है। चीन-अमेरिका व्यापार संबंध से अभी भी 26 लाख अमेरिकी नौकरियों का प्रदान कर रहा है। अभी कुछ समय पहले अमेरिकी नेताओं ने दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले क्षेत्रों में सहयोग करने की उम्मीद जतायी है। लेकिन पेलोसी ने अमेरिका-चीन संबंधों की निचली रेखा के खिलाफ़ कार्रवाई की है, जो अपने निजी हित प्राप्त करने के लिये चेष्टा की गई है, समग्र रूप से अमेरिका के राष्ट्रीय हितों और अमेरिकी लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाया गया है।

(रमेश शर्मा)

रेडियो प्रोग्राम