पूर्वी एशिया सहयोग विदेश मंत्रियों की श्रृंखला बैठक से क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिये नई शक्ति प्रदान करने की उम्मीद है

2022-08-02 18:21:19

 

फिलहाल पूर्वी एशिया की स्थिति सामान्यत: स्थिर है। साथ ही चीन और  क्षेत्रीय देशों के संबंधों के विकास में भी सकारात्मक और अच्छी स्थिति बनी हुई है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 2 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के पूर्वी एशिया सहयोग विदेश मंत्रियों की श्रृंखला बैठक में भाग लेने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

 

ह्वा छुनयींग ने कहा कि चीन हमेशा आसियान देशों को क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता की रक्षा करने और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण की महत्वपूर्ण शक्ति मानता है। चीन आसियान की एकता और आसियान समुदाय के निर्माण का दृढ़ता से समर्थन करता है। साथ ही, चीन क्षेत्रीय वास्तुकला में आसियान की केंद्रीयता और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मामलों में आसियान की बड़ी भूमिका का समर्थन करता है।

 

ह्वा ने आगे कहा कि इस साल की पूर्वी एशिया सहयोग विदेश मंत्रियों की श्रृंखला बैठक कोविड-19 महामारी के बाद आयोजित पहली ऑफलाइन श्रृंखला बैठक होगी। हम उम्मीद करते हैं कि यह बैठक सभी पक्षों की सहमति को और स्पष्ट करने के साथ-साथ एकजुटता और सहयोग को मजबूत कर सकें, ताकि क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिये नई शक्ति दी जा सकें।  

(रमेश शर्मा)

 

रेडियो प्रोग्राम