चीन ने एक बार फिर यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया से परमाणु पनडुब्बी सहयोग को निरस्त करने की अपील की

2022-08-02 19:02:48

 

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 2 अगस्त को आयोजित नियमित प्रेस सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से परमाणु अप्रसार दायित्वों को गंभीरता से पूरा करते हुए परमाणु पनडुब्बी सहयोग करने का फैसला वापस लेने की अपील की, ताकि एशिया-प्रशांत की शांति एवं स्थिरता की रक्षा करने के लिये उनके उचित प्रयास और योगदान कर सकें।

 

रिपोर्ट के अनुसार परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का 10वां समीक्षा सम्मेलन 1 अगस्त को न्यूयॉर्क में शुरू हुआ है। इस दौरान सम्मेलन का अध्यक्ष गुस्तावो ज़्लौविनेन ने कहा कि अमेरिका,ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी संबंध चीन, रूस और अन्य देशों की गंभीर चिंता बना हुआ है। क्या इन तीन देशों के परमाणु पनडुब्बी सहयोग एनपीटी की भावना का उल्लंघन करता है या नहीं, यह फैसला करने के लिए संधि करने वाले देश पर निर्भर है। ह्वा छुनयिंग ने इस विषय के बारे में पूछे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जैसे कि ज़्लौविनेन का कहना है कि अमेरिका,ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया तीन देशों के फैसले से तमाम देशों ने कई बार इस तरह की चिंता जतायी है।

 

ह्वा ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन एनपीटी करने वाले देशों से संधि के दसवां समीक्षा सम्मेलन के अवसर पर सक्रिय रूप से अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के परमाणु पनडुब्बी सहयोग के खिलाफ़ कार्रवाईयों से संबंधित चर्चा में भाग लेने की अपील करता है। ताकि संयुक्त रूप से एनपीटी की अखंडता और वैधता बनाए रख सकें।

(रमेश)                              

रेडियो प्रोग्राम