चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के समारोह में शी चिनफिंग का भाषण जारी

2022-08-01 20:25:10

1 अगस्त को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की पत्रिका "छ्युशी" के 15वें अंक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के समारोह में दिये गये महत्वपूर्ण भाषण का लेख जारी किया गया।

लेख में कहा गया है कि पीपुल्स आर्मी का गौरवशाली इतिहास खून और जीवन से बना है और हम सदैव याद रखेंगे। पीपुल्स आर्मी का ऐतिहासिक अनुभव कड़ी मेहनत से प्राप्त होता है और हम सदैव इसका विकास करेंगे। पीपुल्स आर्मी का ऐतिहासिक विकास वफादारी और जिम्मेदारी से प्रेरित है, जो हमेशा हमें आगे बढ़ाते हैं। चीनी राष्ट्र की पीड़ा से उभरना और चीनी लोगों का मुक्ति प्राप्त करना इस नायक सेना पर निर्भर करता है। चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान और चीनी लोगों के बेहतर जीवन प्राप्त करने के लिए हमें पीपुल्स आर्मी को एक विश्व स्तरीय सेना में विकसित करने की जरूरत है।

लेख में बताया गया है कि 1 अगस्त 1927 को चीन के नानछांग शहर में पहली गोली ने कुओमिन्तांग प्रतिक्रियावादियों के खिलाफ सीपीसी के सशस्त्र प्रतिरोध का पर्दाफाश कर दिया। तब से सीपीसी के नेतृत्व वाली पीपुल्स आर्मी ने चीनी लोगों के लिए मुक्ति और खुशी की तलाश करने, चीनी राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता और पुनरुत्थान की तलाश करने के ऐतिहासिक प्रवाह में बहादुरी से खुद को समर्पित कर दिया है। पिछले 90 वर्षों में पीपुल्स आर्मी ने युद्ध के कहर को झेला है, बाधाओं को दूर करते हुए बड़े बलिदान दिए हैं, कई शानदार जीत हासिल की हैं और पार्टी व लोगों के लिए महान ऐतिहासिक योग्यता स्थापित किए हैं।

लेख में यह भी कहा गया है कि चीन हमेशा विश्व शांति का निर्माता, वैश्विक विकास का योगदानकर्ता और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक रहा है। चीनी सेना हमेशा विश्व में शांति बनाए रखने में एक मजबूत ताकत रही है। चीनी सेना हमेशा के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य आदान-प्रदान और सहयोग करती रहेगी, वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करती रहेगी, चीन की अंतरराष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप जिम्मेदारियों और दायित्वों को सक्रिय रूप से पूरा करती रहेगी, और मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देती रहेगी।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम