अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित चिप व विज्ञान अधिनियम के प्रति चीन की प्रतिक्रिया

2022-08-01 10:52:17

हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस ने चिप और विज्ञान अधिनियम को पारित किया। ऐसी टिप्पणियां हैं कि इस अधिनियम का उद्देश्य चिप के क्षेत्र में अमेरिका के लाभ को बढ़ाना और चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करना है।

इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन इस बात पर ध्यान देता है कि हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस ने चिप व विज्ञान अधिनियम को पारित किया। इसके अनुसार अमेरिकी स्थानीय चिप उद्योगों को भारी अनुदान प्राप्त होगा, जो एक विशिष्ट विभेदित औद्योगिक समर्थन नीति है। कुछ प्रावधान चीन में संबंधित कंपनियों की सामान्य आर्थिक, व्यापार और निवेश गतिविधियों को प्रतिबंधित करते हैं, जो वैश्विक अर्धचालक आपूर्ति श्रृंखला को विकृत करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बाधित करेंगे। चीन इस पर बड़ा ध्यान देता है। अमेरिकी अधिनियम के कार्यान्वयन को विश्व व्यापार संगठन के संबंधित नियमों और खुलेपन, पारदर्शिता और गैर-भेदभाव के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, और वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा और स्थिरता के लिये लाभदायक होना चाहिये। चीन लगातार इस अधिनियम की प्रगति और कार्यान्वयन पर ध्यान देना जारी रखेगा, और आवश्यकता पड़ने पर अपने वैध अधिकारों व हितों की रक्षा करने के लिये प्रभावी कदम उठाएगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम