पहली छमाही में चीन में आकर्षित विदेशी निवेश में 17.4 प्रतिशत इजाफा

2022-07-29 16:25:47

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से जून तक चीन ने 7 खरब 23 अरब 31 करोड़ युआन की विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग किया।

सेवा उद्योग में 5 खरब 37 अरब 13 करोड़ युआन की विदेशी पूंजी का वास्तविक इस्तेमाल किया गया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 9.2 प्रतिशत अधिक है। उच्च तकनीक उद्योग में वास्तविक प्रयोग करने वाली विदेशी पूंजी में 33.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

चीन में दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जर्मनी के निवेश में क्रमशः 37.2 प्रतिशत, 26.1 प्रतिशत और 13.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। चीन के पूर्व, मध्य और पश्चिमी इलाकों में विदेशी पूंजी का वास्तविक प्रयोग अलग-अलग तौर पर 15.6 फीसदी, 25 फीसदी और 43.9 फीसदी अधिक रहा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम