शी चिनफिंग और पोलैंड के राष्ट्रपति के बीच फोन वार्ता

2022-07-29 19:42:38

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 29 जुलाई को पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज दुदा के साथ फोन पर वार्ता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन पोलैंड के साथ परंपरागत मित्रता को मूल्यवान समझता है और पोलैंड के साथ घनिष्ठ संपर्क मजबूत करने के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ाना चाहता है।

शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों को नीतिगत संपर्क मजबूत करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना चाहिए। इसके साथ हरित विकास और डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि में सहयोग को वृद्धि के नए क्षेत्र बनाना चाहिए। चीन पौलैंड के ज्यादा श्रेष्ठ उत्पादों के चीनी बाजार में आने और पौलैंड के निवेशकों का स्वागत करता है।

दुदा ने कहा कि पौलैंड चीन के अंतर्राष्ट्रीय स्थान और भूमिका पर ध्यान देता है और चीन के साथ अर्थव्यवस्था, व्यापार, रसद और संपर्क आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है। पौलैंड निवेश व सहयोग करने के लिए और अधिक चीनी उद्यमों का स्वागत करता है।

दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट पर भी विचार-विमर्श किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम