चीनी प्रतिनिधिमंडल नाभिकीय हथियार अप्रसार संधि पर समीक्षा महासभा में भाग लेगा

2022-07-29 19:08:58

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने शुक्रवार को कहा कि हथियार अप्रसार संधि पर समीक्षा महासभा 1 से 28 अगस्त तक न्यूयार्क में स्थित यूएन मुख्यालय में आयोजित होगी ।चीनी विदेश मंत्रालय के सैन्य नियंत्रण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ इसमें भाग लेंगे ।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन को आशा है कि विभिन्न पक्ष इस महासभा में एनपीटी संधि की व्यापकता ,प्रतिष्ठा और प्रभावकारिता की डटकर सुरक्षा करेंगे ,संतुलित रूप से नाभिकीय निशस्त्रीकरण ,नाभिकीय अप्रसार और नाभिकीय ऊर्जा का शांतिपूर्ण प्रयोग आगे बढ़ाएंगे और शांति व विकास की सेवा में इस संधि की नयी जीवित शक्ति बढ़ाएंगे ।

उन्होंने कहा कि इसके साथ चीन अपने और विकासशील देशों की न्यायपूर्ण सुरक्षा और विकास हितों की सुरक्षा करेगा ।

रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश शेफील्ड हेल्लम यूनिवर्सिटी के हेलेना केनेडी सेंटर ने हाल ही में शिनच्यांग संबंधी रिपोर्ट जारी कर फिर तथाकथित शिनच्यांग के मानवाधिकार सवाल को भुनाया ।इस के प्रति प्रवक्ता ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के संबंधित केंद्र ने अनेक बार शिनच्यांग संबंधी झूठी रिपोर्ट जारी की है ।इस केंद्र के निवेशक चीन विरोधी उग्र राजनीतिक दल के संस्थापक हैं ।ऐसी रिपोर्ट के लेखकों को संबंधित अमेरिकी संस्था की बड़ी धन राशि मिलती है और कुछ लोग आतंकी संगठनों से संबंधित हैं ।अध्ययन की ओट में चीन विरोधी शक्ति की सेवा करना उचित नहीं है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम