चीन और भारत के बीच सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता के 16वें दौर में चार सहमतियां संपन्न

2022-07-29 11:53:16

 

चीन और भारत ने हाल ही में वास्तविक नियंत्रण रेखा से संबंधित मुद्दों को हल करने पर चर्चा करने के लिए कमांडर-स्तरीय वार्ता के 16 वें दौर का आयोजन किया। चीनी रक्षा मंत्रालय के सूचना ब्यूरो के निदेशक, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन ने 28 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और भारत के बीच सैन्य कमांडर स्तरीय वार्ता के 16वें दौर में चार सहमतियां प्राप्त हुईं।

वू छ्येन ने कहा कि अब चीन और भारत के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य रूप से स्थिर बनी हुई है और दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संचार कभी भी बाधित नहीं हुआ। इस बार की वार्ता में चार सहमति प्राप्त हुईं। पहला, राजनीतिक मार्गदर्शन का पालन करना और दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना; दूसरा, समग्र स्थिति को समझने और द्विपक्षीय संबंधों की बहाली को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना; तीसरा, मतभेदों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित और नियंत्रित करना, और समस्याओं के समाधान से पहले सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखना, चौथा, संचार और संवाद बनाए रखते हुए जल्द से जल्द मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर कार्य करने पर सहमत होना।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम