चीन ने चीन-श्रीलंका सहयोग पर अमेरिका के आरोप का खंडन किया

2022-07-28 19:05:26

अमेरिका द्वारा चीन-श्रीलंका सहयोग पर झूठा आरोप लगाने के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में आशा व्यक्त की कि अमेरिका सच्चे दिल से श्रीलंका को वर्तमान कठिनाई और ऋण बोझ दूर करने के लिए मदद देगा ,न कि निम्न रेखा के बिना दूसरे देश को बदनाम कर भू राजनीति का खेल खेलेगा ।

 

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास ब्यूरो की निदेशक समान्था पॉवर ने कुछ समय पहले कहा कि चीन ने पिछले 20 साल में श्रीलंका को गैर पारदर्शी ऋण प्रदान किया ।चीन को पारदर्शी व न्यायपूर्ण तरीके से श्रीलंका के ऋण को माफ करना या कम करना चाहिए ।

 

इस बारे में प्रवक्ता ने बताया कि चीन-श्रीलंका व्यावहारिक सहयोग में श्रीलंका की मुख्य भूमिका रही और कोई अतिरिक्त राजनीति शर्त नहीं है ।श्रीलंका के विदेशी ऋण का गठन विविध है ,जिसमें चीन संबंधी ऋण का अनुपात अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार और बहुपक्षीय विकास बैंक से काफी कम है ।इस के अलावा श्रीलंका सरकार द्वारा विदेशी ऋण का भुगतान स्थगित करने के बाद चीनी वित्तीय संस्थाओं ने फौरन ही श्रीलंका के साथ सलाह मशविरे की पहल की और संबंधित ऋण के समुचित निपटारे के लिए सकारात्मक रूख दिखाया ।

रेडियो प्रोग्राम