शिनच्यांग संबंधी रिपोर्ट पश्चिमी देशों द्वारा रचा गया तमाशा है

2022-07-28 19:06:22

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 28 जुलाई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ देशों का शिनच्यांग सवाल का इस्तेमाल कर चीन को बदनाम करने की बदनियत सफल नहीं होगी ।

 

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में लगभग 1000 देशी विदेशी गैर सरकारी संगठनों ने यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त को संयुक्त रूप से खत लिखकर यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय द्वारा शिनच्यांग संबंधी रिपोर्ट जारी करने का विरोध किया ।

 

इस प्रति चाओ लीच्येन ने  कहा कि तथाकथित रिपोर्ट अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों द्वारा रचा गया तमाशा है ।उन्होंने यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय से चीनी जनता और विश्व में सभी न्याय के पक्षधर   लोगों की चिंता का सम्मान कर इतिहास के सही पक्ष में खड़ा रहने और झूठी सूचनाओं व आरोपों से भरी शिनच्यांग संबंधी रिपोर्ट जारी करने से इनकार करने की अपील की ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम