साड सवाल पर सावधानी बरते दक्षिण कोरियाः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-07-27 18:05:46

साड मिसाइल के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने बताया कि पड़ोसी देश की सुरक्षा संबंधी बड़े संवेदनशील सवाल के प्रति दक्षिण कोरिया को सावधानी बरतना जारी रखना और समाधान का मूल उपाय निकालना चाहिए ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि चीन दक्षिण कोरिया में अमेरिका के साड को तैनात करने का विरोध करता है ,जिसका लक्ष्य दक्षिण कोरिया नहीं है। यह अमेरिका द्वारा चीन की  रणनीतिक सुरक्षा को बर्बाद करने की कुचेष्टा है ।

प्रवक्ता ने कहा कि तीस साल के सहयोग की उपलब्धियां मूल्यवान समझने के लायक हैं ।दोनों पक्षों को इसके आधार पर आगे बढ़ना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम