इतिहास लोगों को सतर्क करता हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-07-26 18:07:31

26 जुलाई को पोट्सदाम विज्ञप्ति की 77वीं वर्षगांठ है ।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि पोट्सदाम विज्ञप्ति जारी करने के इतिहास की याद करना वर्तमान में लोगों को सतर्क कर सकता है ।इतिहास को भूलने का मतलब गद्दारी है।

26 जुलाई 1945 को चीन ,अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त विज्ञप्ति के तरीके से पोट्सदाम विज्ञप्ति जारी कर जापान से आत्मसमर्पण करने का अनुरोध किया ।

संबंधित सवाल के जवाब में चाओ लीच्येन ने बताया कि पोट्सदाम विज्ञप्ति और वर्ष 1943 में जारी काहिरा घोषणा समेत अंतरराष्ट्रीय कानूनी दस्तावेजों ने दूसरे विश्व के बाद अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था निर्मित करने का महत्वपूर्ण कानूनी आधार तैयार किया ,जिसने विश्व शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभायी है ।

प्रवक्ता ने बताया कि काहिरा घोषणा में साफ निर्धारित किया गया है कि थाईवान और फंगहू द्वीप समेत जापान से छीनी गयी चीनी भूमि को चीन को लौटाना है ।पोट्सदाम विज्ञप्ति ने इसे दोहराया है ।वर्ष 1945 में जापान द्वारा हस्ताक्षरित आत्मसमर्पण पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जापान पोट्सदाम विज्ञप्ति की संबंधित शर्तें स्वीकार करता है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम