शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको के साथ वार्ता की

2022-07-26 20:00:49

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 जुलाई को दोपहर के बाद पेइचिंग त्योयु थाई स्टेट गेस्ट हाउस में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ वार्ता की ।दोनों नेताओं ने मैत्रीपूर्णं माहौल में द्विपक्षीय संबंध और समान चिंता वाले अंतरराष्ट्रीय सवालों पर गहराई से विचार-विमर्श किया और कई अहम समानताएं संपन्न कीं ।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि आप पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बाद आये पहले विदेशी राजाध्यक्ष हैं ,जिससे जाहिर होता है कि दोनों पक्ष चीन-इंडोनेशिया संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देते हैं ।इधर के कुछ साल हमारे समान मार्गदर्शन में चीन-इंडोनेशिया संबंधों का समृद्ध विकास हुआ और मजबूत लचीलापन और जीवंत शक्ति नजर आयी ।मैं आपके साथ रणनीतिक और दूरगामी दृष्टि से चीन-इंडोनेशिया संबंधों के स्थिर विकास का मार्गदर्शन बरकरार रखने को तैयार हूं ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले और क्षेत्रीय व विश्व शांति व स्थिरता के लिए अधिक योगदान दिया जाए ।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि चीन—इंडोनेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा और व्यापक प्रतीक्षा है। तमाम लोग खुश हैं कि दोनों पक्षों ने साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की मुख्य दिशा तय की है ।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन इंडोनेशिया द्वारा जी-20 शिखर बैठक का आयोजन करने का पूरा समर्थन करता है और अगले साल इंडोनिशिया का आसियान-अध्यक्ष देश बनने का पूरा समर्थन भी करेगा ।

जोको ने 20वीं सीपीसी कांग्रेस की सफलता की कामना की और विश्वास जताया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन भविष्य में अधिक बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करेगा ।उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया और चीन सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार हैं ।दोनों ने साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है । इंडोनेशिया चीन के साथ निरंतर संबंधों को गहराने को तैयार है ।

दोनों नेताओं ने यूक्रेन आदि सवालों पर भी चर्चा की।

 

उस रात शी चिनफिंग और उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति जोको दंपति के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन कराया।

(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम