शी चिनफिंग ने दूसरे चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा मंच को बधाई संदेश भेजा

2022-07-26 16:57:06

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जुलाई को दूसरे चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा मंच को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और अफ्रीका अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे की मदद करने वाले अच्छे दोस्त, अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं। अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है, कोविड-19 महामारी फैल रही है, विभिन्न सुरक्षा चुनौतियां आ रही हैं, मानव समाज के सामने अभूतपूर्व पैमाने पर चुनौतियां मौजूद हैं। स्थाई शांति और आम सुरक्षा साकार करना चीनी और अफ्रीकी लोगों की समान इच्छा है। चीन हमेशा सही नैतिक सिद्धांत और ईमानदार अवधारणा से अफ्रीका के साथ संबंधों का विकास करता है। चीन अफ्रीकी दोस्तों के साथ आम, व्यापक, सहकारी और अनवरत सुरक्षा विचारधारा पर कायम रहते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करना चाहता है, अंतर्राष्ट्रीय न्याय को बनाए रखना चाहता है, विश्व सुरक्षा पहल के कार्यांवयन को बढ़ाना चाहता है और नए युग में चीन-अफ्रीका के साझे भविष्य का निर्माण करना चाहता है।

बताया जाता है कि दूसरा चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा मंच 25 जुलाई को वीडियो के रूप में आयोजित हुआ। इसका विषय है एकता और सहयोग मजबूत कर आम सुरक्षा साकार करें। चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय ने इसका आयोजन किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम