चीन ने अमेरिका से सावधानी से थाईवान सवाल से निपटने का अनुरोध किया

2022-07-26 19:54:56

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 26 जुलाई को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि चीन अमेरिका से सावधानी से थाईवान सवाल का निपटारा करने और चीन के साथ आगे बढ़कर नयी स्थिति में चीन अमेरिका के सही सहअस्तित्व  का रास्ता निकालने का अनुरोध करता है ।

 

ध्यान रहे कि पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका को चीन की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में भागीदार की भूमिका का सम्मान करना चाहिए। इस बारे में प्रवक्ता ने कहा कि चीन किसिंजर के संबंधित रूख की प्रशंसा करता है ।चीन और अमेरिका को अच्छी तरह संबंध बनाने चाहिए ।दोनों देशों को संबंध खराब नहीं करने चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम