गुट टकराव बढ़ाने का रास्ता सफल नहीं होगा

2022-07-25 19:00:00

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 25 जुलाई को चीन के जुड़े जर्मन विदेश मंत्री के अनुचित बयान की चर्चा में कहा कि शीतयुद्ध की विचारधारा पर कायम रहने और गुट टकराव बढ़ाने का रास्ता सफल नहीं होगा।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन हमेशा सभी देशों की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करता है। चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहता है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि थाईवान मामला चीन का अंदरूनी मामला है। बाहरी शक्ति को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के चीन सरकार के दृढ़ संकल्प को कम न आंका जाय।

चाओ लीच्येन ने कहा कि आर्थिक वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार युग का रुझान है। चीन 120 से अधिक देशों और क्षेत्रों का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। यह बाजार के नियम और उद्यमों के चुनाव का परिणाम है। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मापदंड पर कायम रहते हुए चीन की समझ ठीक करने से ही विश्व शांति और सुरक्षा की गारंटी की जा सकती है।

 

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम