नया अंतर्राष्ट्रीय भूमि-समुद्र व्यापार मार्ग पश्चिम चीन को दुनिया से जोड़ने का अहम मार्ग है

2022-07-23 16:56:24

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक सहयोग अनुसंधान संस्थान और देश के पश्चिमी भाग के नये भूमि-समुद्र मार्ग के रसद और प्रचलन केंद्र ने 22 जुलाई को संयुक्त रूप से “नया मार्ग, नया ढांचा, नये अंतर्राष्ट्रीय भूमि-समुद्र व्यापार मार्ग की विकास रिपोर्ट 2017-2022” जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक नये भूमि-समुद्र मार्ग के निर्माण ने वैश्विक उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला की स्थिरता को सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है। अब यह पश्चिम चीन को दुनिया से जोड़ने का अहम मार्ग बन चुका है।

रिपोर्ट से जाहिर है कि पिछले पांच सालों में इस नये मार्ग में रेल-समुद्र ट्रेनों, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनों, सीमा-पार बसों तीन प्रमुख परिवहन तरीकों से चीन के मध्यम व पश्चिमी भाग के प्रमुख शहरों को दुनिया से जोड़ा गया है। परिवहन नेट विश्व के करीब 107 देशों और क्षेत्रों के 319 बंदरगाहों को कवर करता है। इस साल के पहले छह महीनों में आरसीईपी के 13 सदस्य देशों ने इस नये मार्ग से चीन के साथ व्यापार किया। पश्चिम चीन के भीतरी इलाकों के आसियान के बीच रसद का समय चक्र 10 दिन तक कम हो गया है। चीन और आसियान देशों के बीच व्यापारी आवाजाही और घनिष्ट रही है।

गौरतलब है कि नया अंतर्राष्ट्रीय भूमि-समुद्र व्यापार मार्ग बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण के ढांचे में निर्मित किया गया है, जिसका केंद्र चीन का छोंगछिंग शहर है, जो पश्चिम चीन के 12 प्रांतों और हाईनान, क्वांगतोंग और हूनान आदि प्रांतों को जोड़ता है। 

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम