चीन में डिजिटल समाज का निर्माण तेजी से जारी

2022-07-22 16:27:36

पांचवां डिजिटल चीन समिट 23 से 24 जुलाई तक फुचो शहर में आयोजित होगा ।इस समिट का मुख्य विषय है कि सृजन से नया परिवर्तन बढ़ाना और डिजिटल से नयी स्थिति रचना है ।इस समिट में उद्घाटन समारोह ,मुख्य मंच ,उप मंच और नीतियों की रिलीज  के अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदर्शनी से डिजिटल समाज के निर्माण में चीन की उपलब्धियां दिखायी देंगी।

इस समिट आयोजन समिति के अनुसार समिट के दौरान चौतरफा तौर पर नयी किस्म वाले स्मार्ट सिटी और डिजिटल गांव के निर्माण की उपलब्धियों का परिचय दिया जाएगा ,जिनमें शहर के सार्वजनिक संस्थापनों के इंटरनेट ऑफ थिंग्स के एप्पलीकेशन तथा इंटेलीजेंट सुधार ,शहर के चतुर्मुखी सूचनाओं के निपटान का मॉडल मंच , ग्रामीण संचालन प्रबंधन सेवा मंच और इत्यादि ।

उदाहरण के लिए फूचो शहर शहरी निवेश ग्रुप इस प्रदर्शनी में स्मार्ट सड़क बोर्ड परियोजना पेश करेगा ।इंटरनेट आफ थिंगस प्लस मॉडल से परंपरागत सड़क बोर्ड के फंक्शन कई गुने से अधिक बढ़ चुके हैं ।अब सड़क बोर्ड पर ई-मैप ,स्थानीय वाणिज्य संस्थापनों के प्रोमोशन ,24 घंटे के शेयरिंग रिचाज ,एयर गुणवत्ता व मौसम की रील टाइम सूचनाएं ,तूफान व भूंकप की चेतावनी सूचनाएं भी उपलब्ध हैं ।और उदाहरण के लिए फूचो स्थित शुएं या सूचना तकनीक कंपनी इस बार ब्लोक चेन और क्लाउड कंप्यूटिंग पर आधारित खाद्यान्न सुरक्षा व्यवस्था पेश करेगी ।इस व्यवस्था के जरिये बिकने वाली खाद्यान्न वस्तुओं की सभी सूचनाएं ब्लोक चेन में सुरक्षित की जाती हैं ।

उत्तर चीन का हेलोंगच्यांग प्रांत डिजिटल चीन निर्माण प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि प्रांत है । उसके प्रदर्शनी हाल में कृषि क्षेत्र के डिजिटल निर्माण की उपलब्धियां एक ध्यानाकर्षक बिंदु होगा ।उदाहरण के लिए हेलोंगच्यांग स्थित छी शिंग फार्म ने चीन के पहले जत्थे वाला स्मार्ट फार्म निर्मित किया है ।छी शिंग फार्म के 12 लाख 20 हजार मू( एक मू लगभग 667 वर्गमीटर) खेती में 200 वीडियो निगरानी उपकरण ,बीस छोटे स्वचालित मौसम स्टेशन और 20 पानी के नीचे स्तर निगरानी उपकरण लगाये गये हैं ।स्मार्ट कृषि मशीन ,इंटरनेट आफ थिंगस ,बिग डेटा मंच जैसी तकनीकों के जरिये बीज लगाने ,खेत के प्रबंधन और फसल काटने समेत पूरी प्रक्रिया मानव रहित हो गयी है ।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 455 खरब युआन पहुंचा,जिसका अनुपात जीडीपी में 39.8 प्रतिशत था । जिडिटल अर्थव्यवस्था चीन के आर्थिक विकास का मुख्य स्तंभ बन चुकी है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम