अमेरिका में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 9 करोड़ से अधिक हुई

2022-07-22 10:02:01

अमेरिकी जोंस हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार 21 जुलाई को अमेरिका में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 9 करोड़ 12 हजार 4 सौ है और मृतकों की संख्या 10 लाख 25 हजार 6 सौ पहुंच गयी है ।दोनों विश्व में सर्वाधिक है।

 

9 करोड़ संक्रमितों का मतलब है कि औसतन 3.6 अमेरिकियों में से एक संक्रमित है ।लेकिन वास्तविक स्थिति शायद इससे और खराब है ।कई अमेरिकी विशेषज्ञों और मीडिया ने बताया कि क्योंकि वर्तमान में कई अमेरिकी अपने घर में खुद जांच करते हैं या जांच नहीं कराते हैं ,सो संक्रमितों की संख्या बड़े हद तक कम आंकी गयी है।

 

इस साल 60 लाख अमेरिकी बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 2 लाख 50 हजार से अधिक बच्चे महामारी से अनाथ बन गये ।बीए 4 और बीए5 के तेज संक्रमण से आधे से अधिक अमेरिकी लोग उच्च खतरे वाले क्षेत्रों में रहते हैं ।

 

अमेरिका विश्व में एकमात्र सुपरपावर है, पर कोरोना के मुकाबले में वह विश्व में सब से बड़ा विफल देश है ।इस का मुख्य कारण है कि अमेरिकी राजनीतिज्ञ निजी राजनीतिक स्वार्थ को जनजीवन के ऊपर रखते हैं ।इस से अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था और राष्ट्र-शासन का निषप्रभाव भी जाहिर है।

 

भावी कई महीनों में अमेरिका को अधिक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी नेशनल एलर्जी एंड संक्रमणकारी रोग संस्थान के निदेशक एंथोनी फौसी ने कई बार चेतावनी दी है कि अमेरिका में महामारी की समाप्ति का समय काफी दूर है ।नये  दौर की महामारी शायद इस शरद में फिर आएगी ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम