पठार पर सरपट दौड़ता है ल्हासा-न्यिंगची रेलवे

2022-07-22 12:45:48

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पिछले साल जुलाई में स्छ्वान-तिब्बत रेलवे के महत्वपूर्ण जंक्शन न्यिंगची स्टेशन जाकर रेलवे के निर्माण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट सुनाई। शी चिनफिंग ने विशेष ट्रेन पर बैठे ल्हासा-न्यिंगची रेलवे के निर्माण का निरीक्षण किया और संबंधित मामलों पर अध्ययन किया।

ल्हासा-न्यिंगची रेलवे तिब्बत में पहला विद्युतीकृत रेलवे है। छह से अधिक सालों के निर्माण के बाद रेलवे पर यातायात 25 जून 2021 को शुरू हुआ। इससे तिब्बत के दक्षिण-पूर्वी इलाके में रेलगाड़ी की पहुंच न होने का इतिहास समाप्त हो गया। ल्हासा-न्यिंगची रेलवे का 90 प्रतिशत से अधिक भाग समुद्र की सतह से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और 16 बार यार्लुंग त्सांगपो नदी को पार करता है। पूरे रेलवे में पुल और सुरंग का अनुपात 75 प्रतिशत तक पहुंचा, जिसके निर्माण की कठिनाई बहुत ज्यादा है। एक साल के अधिक समय में हरे रंग की रेलगाड़ी दक्षिण-पूर्वी तिब्बत में सरपट दौड़ती है, जिससे हजारों परिवार खुशियों की राह पर ले गए।

इस साल 25 जून तक ल्हासा-न्यिंगची रेलवे से 11 लाख 37 हजार यात्रियों और 47,800 टन के माल का परिवहन किया गया। अब ल्हासा और न्यिंगची आदि शहरों में सुविधाजनक यातायात से पर्यटन बाजार होने लगा।

आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2021 से मई 2022 तक न्यिंगची की यात्रा करने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या 75 लाख 40 हजार रही और पर्यटन आय 6 अरब 50 करोड़ युआन तक पहुंची। पर्यटन से कृषि और पशुपालन, होमस्टे और एग्रीटेमेंट आदि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जीवन शक्ति का संचार हुआ। इस साल मार्च में ल्हासा-न्यिंगची रेलवे पर पहली बार कंटेनर शिपिंग व्यवसाय शुरू हुआ। इससे न्यिंगची के स्थानीय उत्पाद रेलवे से देश के हर कोने में पहुंचाया जा सकता है, जबकि निर्माण सामग्री, अनाज, पोटाश उर्वरक, खाद्य पदार्थ और अन्य उत्पादक सामग्री व दैनिक आवश्यकताएं दक्षिण-पूर्वी तिब्बत तक पहुंचाई गईं। रेलवे से स्थानीय लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है।

अब तिब्बत के विभिन्न जातीय लोगों और दुनिया भर के यात्रियों का एक्सप्रेस ट्रेन से ल्हासा जाने का सपना साकार हो गया। ल्हासा-न्यिंगची रेलवे से विभिन्न जातीय लोगों के बीच आदान-प्रदान सक्रिय बना, सीमा क्षेत्र में स्थिरता मजबूत हुई और ग्रामीण पुनरुत्थान को बढ़ावा दिया गया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम