शी चिनफिंग ने विश्व युवा विकास मंच को बधाई पत्र भेजा

2022-07-21 17:12:34

21 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विश्व युवा विकास मंच को बधाई पत्र भेजा।

पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि युवा आशा को प्रतिबिंबित करते हैं, और युवा भविष्य बनाते हैं। चीन हमेशा युवाओं को सामाजिक विकास को बढ़ावा देने की मुख्य शक्ति मानता है, और युवाओं को मानव साझा नियति समुदाय के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहन देता है। आशा है विश्व युवा विकास मंच एक ऐसा महत्वपूर्ण मंच बनेगा, जिससे वैश्विक युवा वैश्विक विकास में मदद दे सकेंगे, और विश्व स्तर पर युवा विकास को बढ़ावा दिया जा सकेगा। साथ ही वैश्विक जन एकता के लिये युवाओं की आवाज़ निकल सकेगी, और वैश्विक विकास व प्रगति के लिये युवाओं की शक्ति डाली जा सकेगी।

शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि विभिन्न देशों के युवाओं को शांति, विकास, न्याय, निष्पक्षता, लोकतंत्र और मुक्ति जैसे मानव जाति के सामान्य मूल्य का विकास करना चाहिये, वास्तविक कार्रवाई से वैश्विक विकास पहल को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को लागू करने में मदद देनी चाहिये, और एक साथ वैश्विक युवाओं के बीच एकता व सहयोग का नया अध्याय रचना चाहिये।

गौरतलब है कि विश्व युवा विकास मंच उसी दिन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। जिसका मुद्दा है युवा विकास को मजबूत करें और समान भविष्य बनाएं। चीनी राष्ट्रीय युवा संघ ने इसका आयोजन किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम