16वीं चीन-भारत कोर कमांडर स्तरीय वार्ता कैसे रही?

2022-07-20 16:11:59

चीन और भारत के बीच 16वीं कोर कमांडर स्तरीय वार्ता 17 जुलाई को मोल्डो-चूशूल भेंट स्थल के भारतीय पक्ष में आयोजित हुई। वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की। स्थानीय विश्लेषकों के विचार में वार्ता में शेष मुद्दों के समाधान में कोई ठोस प्रगति प्राप्त नहीं हुई, लेकिन सकारात्मक रूझान बना हुआ है।

इस मार्च में हुई 15वें दौर की वार्ता की प्रेस विज्ञप्ति की तुलना में इस बार दोनों पक्षों ने इस पर जोर दिया कि उन्होंने सीमा के पश्चिमी सेक्टर के वास्तविक नियंत्रण रेखा से संबंधित मुद्दों के समाधान पर रचनात्मक और दूरंदेशी नज़रिए से विचार-विमर्श किया। इससे जाहिर है कि दोनों पक्षों ने वार्ता में शेष मुद्दों के हल के लिए अपनी-अपनी योजना बना रखी है और उन पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया है। निःसंदेह यह पारस्परिक समझ मजबूत करने में मददगार है और भावी वार्ता के लिए तैयारी भी है।

प्रेस विज्ञप्ति में दोनों पक्षों ने दोहराया कि वे सीमा के पश्चिमी सेक्टर की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने में सहमत हैं और राजनीतिक व सैन्य माध्यम से वार्ता जारी रखकर यथाशीघ्र ही दोनों के लिए स्वीकार्य योजना बनाएंगे। इससे पता चलता है कि एक तरफ दोनों पक्ष शेष मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वहीं, दूसरी तरफ यह भी देखा गया है कि वर्तमान में चीन-भारत सीमांत क्षेत्र की स्थिति आम तौर पर स्थिर और नियंत्रण में है। दोनों ही पक्षों के पास शांति व अमन-चैन बनाए रखने की इच्छा और क्षमता है।

चीन के छिंगहुआ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय रणनीति अनुसंधान संस्थान के अध्ययन विभाग के निदेशक छ्येन फंग ने हाल ही में मीडिया के साथ हुई बातचीत में कहा कि सीमा के पश्चिमी सेक्टर के धरातल की स्थिति बहुत जटिल है। दोनों पक्ष अभी तक पारस्परिक मान्यता वाली समाधान योजना नहीं ढूंढ पाये हैं। इसके लिए अभी और कुछ समय लगेगा, लेकिन वर्ष 2020 की स्थिति की तुलना में चीन और भारत के बीच सबसे खतरनाक समय गुजर चुका है। दोनों देशों की समान कोशिशों से चीन-भारत संबंध गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ के बाद निरंतर गिरावट की स्थिति से बाहर निकल कर ठीक हो रहे हैं। वर्तमान में द्विपक्षीय संबंधों का माहौल सकारात्मक है।

उधर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने मंगलवार को नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि दोनों पक्षों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में 16वीं कोर स्तरीय वार्ता का सकारात्मक मूल्यांकन किया है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम