2022 चीन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले की झलकियां

2022-07-20 08:48:33

2022 चीन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला 22 से 24 जुलाई तक चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग शहर में आयोजित होने जा रहा है। चलिए, इस मेले की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानते हैं...

इस मेले का प्रदर्शनी क्षेत्र लगभग 70 हजार वर्ग मीटर है, जिसमें लगभग 2500 मानक बूथ हैं। अनुमान है कि 70 से अधिक विदेशी प्रदर्शक ऑनलाइन और ऑफलाइन मेले में भाग लेंगे, जबकि चीन के 31 प्रांत व 200 से अधिक सांस्कृतिक और पर्यटन संस्थान और उद्यम भाग लेंगे।

वर्तमान मेला पिछले ऑफ़लाइन मेलों के कालजयी दृश्यों को बनाए रखने के आधार पर ऑनलाइन प्रदर्शनी+ लाइव प्रसारण+ ऑनलाइन वार्ता के माध्यम से चौतरफा और बहु-कोण तरीकों से नए सांस्कृतिक और पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन करेगा, ताकि आम लोगों की यात्रा और दौरे को सुविधाजनक बनाया जा सके।

वर्तमान मेले की थीम है "बुद्धिमान नवाचार भविष्य के द्वार खोलता है : पर्यटन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास की सेवा करें"। मौके पर पहली बार स्मार्ट पर्यटन नवाचार एवं विकास फोरम आयोजित किया जाएगा, ताकि पर्यटन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए स्मार्ट समाधान का योगदान दिया जा सके। विशेष रूप से पर्यटन प्रदर्शनी क्षेत्र के माध्यम से पर्यटन उद्योग में उभरती हुई नयी तकनीकों और नये अनुप्रयोगों को प्रदर्शित किया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्तमान मेले में एक नया सांस्कृतिक प्रदर्शनी क्षेत्र भी शामिल होगा। चीनी पैलेस संग्रहालय, राष्ट्रीय संग्रहालय समेत राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक संग्रहालय, और कई प्रसिद्ध प्रांतीय और शहरीय सांस्कृतिक संग्रहालय और उद्यम भाग लेंगे, जैसे कि शानक्सी संग्रहालय, हनान संग्रहालय और वुहान संग्रहालय इत्यादि। इस मौके पर वे सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण और संस्कृति के विकास का प्रचार करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चीनी संस्कृति की कहानी बताएंगे, और चीन व अन्य देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान मेले के दौरान प्रमुख सांस्कृतिक और पर्यटन परियोजनाओं के लिए प्रचार-प्रसार, निवेश प्रोत्साहन और हस्ताक्षर करने की रस्म की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश-विदेश के प्रसिद्ध सांस्कृतिक और पर्यटन निवेश, वित्तीय संस्थान भाग लेंगे। कई परिपक्व, व्यावहारिक और अच्छी संभावना वाली सहयोग परियोजनाओं पर मेले में हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे युन्नान के सांस्कृतिक पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा और सांस्कृतिक पर्यटन खपत को उचित रूप से निर्देशित किया जाएगा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम