वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि विरासत सम्मेलन उद्घाटित

2022-07-19 10:10:08

वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि विरासत सम्मेलन 18 जुलाई को चीन के चच्यांग प्रांत की छिंगथ्येन काउंटी में उद्घाटित हुआ। चीनी उप प्रधानमंत्री वू छुनह्वा ने उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र पढ़कर सुनाया।

सम्मेलन का विषय समान कृषि विरासत की रक्षा और ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाना है। बांग्लादेश, श्रीलंका, ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, तंजानिया, इंडोनेशिया आदि देशों के कृषि अधिकारियों व चीन स्थित राजनयिकों और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों व कृषि जगत के प्रतिनिधियों ने उद्घाटन सम्मेलन में भाग लिया।

वर्तमान सम्मेलन में वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि विरासत और अनाज व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में अनवरत विकास और किसानों के जीवन में सुधार आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। उद्देश्य है कि बहुपक्षीय सहयोग मंच स्थापित किया जाएगा और एक साथ ग्रामीण पुनरुत्थान किया जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम